Sambhal News: कल से शुरू होगी शाही जामा मस्जिद की पुताई, जुमे की नमाज़ ढाई बजे।
जामा मस्जिद के सदर ने भी जामा मस्जिद में ढाई बजे नमाज का ऐलान कर दिया है मस्जिदों को ढंके जाने की उन्होंने तारीफ की वहीं कल से...

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल से बड़ी खबर है जामा मस्जिद के सदर ने भी जामा मस्जिद में ढाई बजे नमाज का ऐलान कर दिया है मस्जिदों को ढंके जाने की उन्होंने तारीफ की वहीं कल से जामामस्जिद की पुताई का भी ऐलान किया है सदर के ऐलान के बाद प्रशासन और जामामस्जिद कमेटी का टकराव खत्म हो गया है।
जामा मस्जिद के सदर ने देर शाम अपने आवास पर पीसी बुला कर होली के दिन जामा मस्जिद में ढाई बजे नमाज का ऐलान किया। सम्भल प्रशासन ने इस वक्त ही नमाज की घोषणा की थी जिसका कल सदर ने विरोध किया मगर आज उन्होंने कमेटी से राय मशविरे के बाद नमाज का ऐलान किया। होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढंके जाने की सदर ने तारीफ की वहीं गुरुवार से asi की निगरानी में जामा मस्जिद में पुताई का ऐलान किया है। सदर ने मुस्लिमों से होली के जुलूस से दूर रहने की भी अपील की है।
What's Your Reaction?






