Uttarakhand News: सास और देवर के डर से चार वर्षों से मायके में रह रही विवाहिता, विवाहिता का आरोप सास और देवर मिलकर बुरी तरह करते हैं मारपीट।
देवर ने दहेज का सारा सामान तोड़ा, विवाहिता का आरोप पचास हजार की मांग कर रहा देवर...
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: सास और देवर के डर से विवाहिता चार वर्षों से अपने मायके में जीवन बिता रही है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल में उसका देवर और सास उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं जिसमें उसका पति भी साथ देता है। आरोप है कि देवर के द्वारा दहेज का सारा सामान तोड़फोड़ कर दिया गया है और देवर पचास हजार रुपए की मांग कर रहा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी प्रीति की शादी चार वर्ष पूर्व मसवासी निवासी युवक के साथ हुई थी। मंगलवार को प्रीति के द्वारा चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते थे। देवर और सास विवाहिता को बुरी तरह मारते पीटते रहते थे। जिसमें विवाहिता का पति भी उनका साथ देता था। जिनके डर के कारण विवाहिता बीते चार वर्षों से मजबूरन अपने मायके में जीवन बिता रही है। मंगलवार को विवाहिता जब अपनी ससुराल पहुंची तब उसने देखा कि दहेज का सारा सामान बुरी तरह टूटा फूटा पड़ा हुआ था।
पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पच्चीस हजार रुपए की कीमत के जेवर भी ससुरालियों ने बेच दिए और देवर ने मायके से मिली एलईडी भी बेच दी। आरोप है कि अब देवर पचास हजार रुपए की मांग कर रहा है। पीड़िता ने सास देवर और पति को नामजद कर मामले की तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले से संबंधित तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?