लखनऊ। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय, प्राविधिक शिक्षा विभाग तथा डेलॉयट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम, प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण, मिशन निदेशक पुलकित खरे, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अभिषेक सिंह सहित उद्योग जगत, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य हितधारकों ने प्रतिभाग किया।
- प्रधानमंत्री के विज़न से भारत मजबूत, यूपी टॉप पर : कपिल देव अग्रवाल
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई गति और दीर्घकालिक विज़न दिया है, जिसके कारण आज भारत वैश्विक पटल पर मजबूत स्थिति में है। अमेरिका सहित कई देशों से संबंध मजबूत हुए हैं, जो वर्तमान नेतृत्व की कूटनीतिक क्षमता का प्रमाण है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों और निवेश के मामले में देश में अग्रणी राज्य बन चुका है। सभी विभागों और हितधारकों के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो पाया है।
- स्कूल स्तर से ही शुरू हो कौशल प्रशिक्षण
मंत्री ने जोर दिया कि स्कूल स्तर से ही बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देना जरूरी है ताकि डिग्री पूरी होने के बाद उन्हें अलग से स्किल सीखने में समय न गंवाना पड़े। मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, फर्टिलाइज़र, ऑटोमोबाइल और नई तकनीकों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
- आईटीआई, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा का साझा विज़न डॉक्यूमेंट तैयार
तीनों विभाग मिलकर एक साझा विज़न डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं जिसमें इंडस्ट्री की जरूरतें, छात्रों की समस्याएं और स्कूल-कॉलेज स्तर की चुनौतियों को शामिल किया जा रहा है।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से आत्मनिर्भरता को बलमुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को आसान ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री ट्रेनिंग, अप्रेंटिसशिप और ऑन-जॉब स्किलिंग की सुविधा उपलब्ध हो, जिससे छात्रों को सीधे प्लेसमेंट और वास्तविक कार्य अनुभव मिले।
- गाँव-गाँव तक पहुंचेगा कौशल प्रशिक्षण
विभाग गांव-गांव तक कौशल प्रशिक्षण पहुंचाने के मिशन पर काम कर रहा है। योगी सरकार का उद्देश्य है कि कौशल विकास एक समावेशी, आधुनिक और भविष्य-उन्मुख रोजगार मॉडल बने, जिससे प्रदेश का हर युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।