Uttarakhand News: खेलेगा भारत, खिलेगा भारत- राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के लिए चायनित छात्राओं को स्वागत।
खेल महाकुंभ 2024 के अंतर्गत जनपद स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में बाजपुर ब्लॉक की (बालिका वर्ग) टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर.....
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: खेल महाकुंभ 2024 के अंतर्गत जनपद स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में बाजपुर ब्लॉक की (बालिका वर्ग) टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर आज जीनियस ग्लोबल अकादमी, बाजपुर की 7 प्रतिभाशाली जनपदीय टीम में चयनित छात्राओं को बधाई एवं आगामी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 फुटबॉल मैच (बालिका वर्ग) प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
Also Read- Uttarakhand News: महिला टुकटुक की चपेट में आकर हुई घायल, पोता बचा बाल बाल।
और जीत की खुशी में केक काटकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।इस उपलब्धि के लिए लिए समस्त विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाई।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर रेखा पासी,प्रधानाचार्य योगेश सक्सेना,फुटबॉल कोच,आकाश रावत,एथलेटिक्स कोच सरदार अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?