इनर व्हील क्लब हरदोई DOD ने विकलांग बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन।
Hardoi: इनर व्हील क्लब हरदोई DOD द्वारा महोलिया शिवपार जूनियर विद्यालय में विकलांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास ....
Hardoi: इनर व्हील क्लब हरदोई DOD द्वारा महोलिया शिवपार जूनियर विद्यालय में विकलांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों को राखी बाँधकर बिस्किट, चिप्स, पेंसिल बॉक्स, रबर, कॉपी एवं फ्रूटीआदि वितरित किए गए। बच्चों ने कविता पाठ किया। क्लब की सदस्य सीजीआर अनुराधा मिश्रा ने अपने जन्मदिन का उत्सव बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देख सभी को प्रसन्नता हुई।
विद्यालय के अन्य बच्चों को भी बिस्किट और केक वितरित किए गए। बच्चों की ट्रेनर ज्योत्सना ने उत्साहवर्धन किया। क्लब अध्यक्ष पारुल तिवारी ने विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया। सीजीआर अनुराधा मिश्रा और अध्यक्ष पारुल तिवारी एवं रागिनी तिवारी ने प्रॉप्स के द्वारा जल संरक्षण व रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जागरूकता फैलाई। बच्चों द्वारा बनाई गई रियो के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए ।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष इंदु बाला शुक्ला, सचिव सोनिया मिश्रा, आई एस ओ सोहिनी दीक्षित,एडिटर नीलम सिंह , सीसीसी रागिनी तिवारी पास्ट प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी रेनू शुक्ला प्रीति वर्मासहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
Also Read- राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों के लिए दिए निर्देश।
What's Your Reaction?