राजधानी व आसपास जनपदों के प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन के नक्शे पर लाया जायेगा- जयवीर सिंह
Lucknow: मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष -2025-26 में प्रदेश के समस्त मण्डलों में पर्यटन विकास हेतु ....
- लखनऊ मण्डल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास की 34 नई परियोजनाओं हेतु लगभग 16 करोड़ 35 लाख 75 हजार रुपये की परियोजनाएं अनुमोदित
Lucknow: मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष -2025-26 में प्रदेश के समस्त मण्डलों में पर्यटन विकास हेतु मूल बजट में 4,40,000 लाख रुपये का मूल बजट में प्राविधान किया गया है। इसमें 350 नई परियोजनाओं के लिए अनुमानित धनराशि 35,985 लाख रुपये की धनराशि रखी गई है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 की क्रियान्वित परियोजनाओं हेतु 28000 लाख रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है। लखनऊ मण्डल के अंतर्गत आने वाले जनपदों की 34 परियोजनाओं हेतु लगभग 16 करोड़ 35 लाख 75 हजार रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।
यह जानाकरी प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ मण्डल के अंतर्गत लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित माता बेलहियाधाम, लखीमपुरखीरी के ही पलिया, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता के लिए मंदिरों और तीर्थ स्थलों के विकास के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है। इसी प्रकार जनपद लखनऊ के मलिहाबाद स्थित शीतला माता मंदिर, लखनऊ पश्चिम के चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर, लखनऊ कैण्ट के प्राचीन शिवमंदिर, बी.के.टी. में मां कालिका देवी मंदिर, मोहनलाल गंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास की योजनाएं अनुमोदित की गई हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि जनपद लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित महादेव जलसाई नाथ जी प्राचीन मंदिर का पर्यटन विकास, श्री ज्वाला मां मंदिर बरिगवां, एलडीए कालोनी लखनऊ उत्तरी संझिया घाट गोमती नदी तट का पर्यटन विकास, लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर का पर्यटन विकास, मलिहाबाद के अंतर्गत घटघटा बाबा देव स्थान सालेहनगर माल का पर्यटन विकास, मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत याहियागंज गुरूद्वारा का पर्यटन विकास, सरोजनीनगर के लार्ड बुद्धा संस्थान का पर्यटन विकास, बी.के.टी. स्थित काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान का उच्चीकरण किया जायेगा।
जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज स्थित हुलासखेड़ा का पर्यटन विकास, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इकाना स्टेडियम के समीप नौसेना शौर्य संग्रहालय का निर्माण एवं क्यूरेशन का कार्य , कैण्ट विधानसभा के अंतर्गत चारबाग में स्थित रबीन्द्रालय का पर्यटन विकास, सरोजनीनगर स्थित कानपुर रोड बाराबिरवा स्थित संत रविदास मंदिर का पर्यटन विकास, लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित दिगंम्बर जैन मंदिर का विकास तथा पर्यटन भवन गोमतीनगर के द्वितीय तल का उच्चीकरण कराया जयेगा। इसी प्रकार लखनऊ मण्डल के उन्नाव जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर बंदाखेड़ा का पर्यटन विकास होगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उन्नाव जनपद के बेहटा, मुजावर ग्राम के महादेव मंदिर का पर्यटन विकास तथा सफीपुर स्थित भिन्गी हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास, उन्नाव (पुरवा स्थित) बिल्लेश्वर बाबा धाम का पर्यटन विकास, बांगरमऊ स्थित विंदेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास भगवंत नगर विधान सभा स्थित कालिका माता मंदिर का पर्यटन विकास तथा मुलाहिमपुर स्थित बनना देवी मंदिर का पर्यटन विकास तथा मोहान के विकास खण्ड हसनगंज के मुन्नेखेड़ा स्थित नगाड़ेश्वर न्यास मंदिर का पर्यटन विकास कराया जायेगा। इसके अलावा उच्चादेशों पर प्रस्तावित परियोजना तथा मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के अंतर्गत प्रदेश का पर्यटन विकास की परियोजनाएं अनुमोदित की गई।
Also Read- योगी सरकार ने प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को दिया रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का तोहफा।
What's Your Reaction?