Kanpur : झूठी शिकायत से विभाग की छवि खराब करने वाली सफाई कर्मचारी के खिलाफ जांच की मांग
संघ ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही झूठी शिकायत करने वाले ऐसे लोगों को बढ़ावा देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने संघ की मांग का संज्ञा

कानपुर में पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री बृजेश कुमार कटियार ने जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर प्रमिला यादव सफाई कर्मचारी द्वारा झूठी शिकायत करने की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रमिला यादव ने राजेश तिलकधारी, अजय कुमार बाल्मीकि, अटल बिहारी पाल और बृजेश कटियार के खिलाफ अपना स्थानांतरण और मेडिकल बिल पास कराने के लिए तीस हजार रुपये देने की झूठी और उत्पीड़न वाली शिकायत की थी, जिससे विभाग की छवि खराब हुई है।
संघ ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही झूठी शिकायत करने वाले ऐसे लोगों को बढ़ावा देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने संघ की मांग का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। संघ के जिला मंत्री ने बताया कि इस मामले की जांच निष्पक्षता से कराने के लिए संघ जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करता है।
What's Your Reaction?






