Kanpur : डॉ. राम मनोहर लोहिया की स्मृति में विचार गोष्ठी का आयोजन
वरिष्ठ नेता सोमेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ. लोहिया ने सप्त क्रांति के जरिए शोषित और वंचित समाज को मजबूती देने के लिए अनशन किया। पार्टी नेता अनिल सोनकर

कानपुर: समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया के निर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सोमवती संखवार ने की। उन्होंने डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं। डॉ. लोहिया ने आजादी से पहले और बाद में जेल जाकर समता आधारित समाज की स्थापना के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनके आदर्शों पर चलकर मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी बनाकर समाजवादी आंदोलन को मजबूत किया। उनके निधन के बाद अखिलेश यादव इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
वरिष्ठ नेता सोमेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ. लोहिया ने सप्त क्रांति के जरिए शोषित और वंचित समाज को मजबूती देने के लिए अनशन किया। पार्टी नेता अनिल सोनकर ने बताया कि डॉ. लोहिया ने सामाजिक न्याय, आर्थिक समृद्धि और लोकतंत्र की रक्षा के लिए 'वोट का नारा' दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने गैर-बराबरी के खिलाफ आम लोगों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया और सादगी भरा जीवन जिया।
गोष्ठी में डॉ. रमेश कुशवाहा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख साधु यादव, सुनील मांझी, सीमा, देश प्रेमी, ब्लॉक प्रमुख और पूर्व प्रत्याशी नसीम रजा, एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा, राजू अवस्थी, रितेश सोनकर, आदर्श द्विवेदी, आशीष कुमार सिंह, डॉ. आरके सिंह, एडवोकेट रविंद्र कुमार यादव, गजेंद्र कुमार और अजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरि कुशवाहा ने किया।
What's Your Reaction?






