Hardoi News: कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर किया भव्य भंडारे का आयोजन।
श्री रामचरितमानस का पाठ भी कराया गया, जिसने भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। भक्तों और श्रद्धालुओं ने बूंदी, पूरी और सब्जी के प्रसाद का आनंद ...
हरदोई के प्रगति नगर मार्ग पर कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी और साण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने बालाजी महाराज का पूजन-अर्चन कर की।
इस अवसर पर श्री रामचरितमानस का पाठ भी कराया गया, जिसने भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। भक्तों और श्रद्धालुओं ने बूंदी, पूरी और सब्जी के प्रसाद का आनंद लिया।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने जन सुनवाई में सुनीं समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश।
कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों आभाष कुमार, गौरव ठाकुर, प्रशांत गुप्ता, नितिन, अमित कुमार, अवधेश कुमार, सुनील सक्सेना, मीतू मिश्रा, काजल गुप्ता, अमित गुप्ता, सुशील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?