Bihar News: दिल्ली एम्स में लालू यादव को कराया गया भर्ती, तेजस्वी यादव ने भर्ती कराये जाने की बताई वजह।
देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बीच-बीच में तबीयत बिगड़ी रहती है और उनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती ...

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। लालू के अस्पताल में भर्ती होने पर तेजस्वी ने इसकी वजह बताई।
- देर रात एम्स के लिए रवाना हुए लालू यादव
देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बीच-बीच में तबीयत बिगड़ी रहती है और उनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। लालू यादव 76 साल की हो चुके हैं लेकिन उनके अंदर अभी भी वही पुराने तेवर मौजूद हैं। लेकिन अगर उनको किसी ने कमजोर किया है तो उनको उनकी बीमारी ने किया है। लालू यादव को स्वास्थ्य समस्या से संबंधित पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से डॉक्टर ने उनको दिल्ली के एम्स के लिए रवाना कर दिया। देर रात 9:35 पर दिल्ली के एम्स में लालू यादव पहुंचे। जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया।
Also Read- Political News: अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, फिर अमित शाह ने दिया यें बयान।
- तेजस्वी यादव बोले मेरे पिता बहुत हिम्मती है
लालू यादव के दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने के मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि मेरे पिता के पीठ और हाथ में घाव हो गए हैं जिनको ऑपरेशन के लिए एम्स में लाया गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। तेजस्वी आगे बोले की मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना। तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं और उनका हृदय का ऑपरेशन तथा किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है। मेरी मां मेरे पिता के साथ में है और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे पिता जल्द ही स्वस्थ होंगे।
What's Your Reaction?






