Lucknow News: मोफा प्रोसेसिंग व वीजा जारी होने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, 2025
सऊदी सरकार ने मोफा प्रोसेसिंग व वीजा जारी होने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, 2025 रखी है। उक्त क्रम में प्रत्येक हज यात्री का मूल....
लखनऊ: सऊदी सरकार ने मोफा प्रोसेसिंग व वीजा जारी होने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, 2025 रखी है। उक्त क्रम में प्रत्येक हज यात्री का मूल अर्न्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जमा होना आवश्यक है। पासपोर्ट न जमा होने की स्थिति में हज यात्रा निरस्त की जा सकती है।
यह जानकारी देते हुए सचिव हज कमेटी एसपी तिवारी ने बताया कि सऊदी सरकार ने इस वर्ष हज यात्रियों हेतु आवास, परिवहन व यात्रा संचालन के क्रियान्वयन का कार्य हज यात्रियों की सुविधार्थ उड़ानों के साथ लिंक कर दिया गया है। जिसके कारण उडान निर्धारित हो जाने के बाद उड़ान तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।
उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी निर्धारित उड़ान तिथि के अनुसार ही यात्रा करें, निर्धारित उड़ान किसी कारण से छूट जाने पर उनकी यात्रा निरस्त हो सकती है, क्योंकि बदली हुई तिथि में उनके लिए कोई मैपिंग व्यवस्था किया जाना सम्भव नहीं होगा।
What's Your Reaction?