Hardoi News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला के निर्देशानुसार...
हरदोई। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप की अनुमति से आज नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन, हरदोई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल विनोद कुमार मिश्र ने शिविर में उपस्थित आमजनमानस को बताया कि दुनियाभर में 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। तथा उपस्थित लोगों को नशा व नशीली दवाइयों का दुरुपयोग न करने के लिए प्रेरित किया व नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के विषय मे जानकारी दी। शिविर में डॉ0 विनीत तिवारी द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली समस्याओं के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा नशीले पदार्थों के सेवन से बचाव के विषय मे भी आमजनमानस को जागरूक किया।
शिविर में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल देवेन्द्र कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित कुमार, एस0टी0एस0 योगेंद्र सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, डी0ई0ओ0 अमरदीप मिश्र, पी0एल0वी0 सुदीप कुमार पाण्डेय, शिवम कश्यप व चिकित्सालय स्टाफ तथा आमजनमानस उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?