Hardoi News: जनपद के तीन स्थानों पर मॉकड्रिल की प्रक्रिया हुई संपन्न।
जनपद हरदोई के तीन स्थानों पर संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई गई। यह मार्क ड्रिल तहसील सदर के ग्राम न्योरादेव...
हरदोई। जनपद हरदोई के तीन स्थानों पर संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई गई। यह मार्क ड्रिल तहसील सदर के ग्राम न्योरादेव, तहसील सवाजपुर के ग्राम नंदना व तहसील बिलग्राम के राजघाट स्थित ग्राम कटरी छिबरामऊ में हुई। मॉकड्रिल में विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी मॉकड्रिल स्थलों पर एक-एक मेडिकल टीम उपस्थिति रही।
मेडिकल टीम के साथ में एक एंबुलेंस भी मुस्तैद रही। पशुपालन विभाग की एक-एक टीम सभी स्थानों पर तैनात रही। अग्निशमन विभाग की मुख्य टीम तहसील सदर में मॉक ड्रिल में शामिल हुई तथा एक-एक टीम तहसील बिलग्राम व तहसील सवाजपुर में तैनात रही। बिलग्राम तहसील के राजघाट में मॉकड्रिल की संपूर्ण प्रक्रिया अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। सवाजपुर में मॉकड्रिल की प्रक्रिया उप जिलाधिकारी शाहाबाद तान्या सिंह ने संपन्न कराई।
इसी प्रकार सदर तहसील के ग्राम न्योरादेव में मॉकड्रिल की प्रक्रिया उप जिलाधिकारी राकेश सिंह ने पूरी कराई। मॉकड्रिल स्थलों पर एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात रही। मॉकड्रिल की प्रक्रिया के दौरान राजघाट में उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर तहसील सवायजपुर में उप जिलाधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरि व सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
What's Your Reaction?