Hardoi News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों के बेड पर बेड स्लिप रखी जाये। दवाइयों का जारी रजिस्टर अपडेट रखा जाये। प्रशिक्षित एएनएम...
आशाओं की निर्धारित संख्या में गर्भवती महिला के घर विजिट सुनिश्चित की जाये। आभा आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। सभी आयुष्मान कार्ड धारकों की आभा आईडी बनवाई जाये। आरबीएसके में कम से कम 20 प्रतिशत स्कूलों व 20 प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग की जाये। आरबीएसके टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की सूची उपलब्ध करायी जाये ताकि इन बच्चों को शासन की अनुमन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। सैम व मैम बच्चों को चिन्हित किया जाये। जिलाधिकारी ने कोथावां व टड़ियावां की आरबीएसके टीम की सराहना की। उन्होंने अन्य अधीक्षकों को आरबीएसके टीमों को अधिक सक्रिय बनाने के निर्देश दिए।
एनआरसी की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग में प्रगति लायी जाये। क्रॉनिक किडनी डिजीज की रिपोर्टिंग को बेहतर बनाया जाये। नियमित टीकाकरण की प्रगति को बेहतर किया जाये। रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाये। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?