Hardoi News: संपूर्ण समाधान दिवस में आई 22 शिकायतें, दो का हुआ मौके पर निस्तारण।
तहसील संडीला में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस....
संडीला \ हरदोई। तहसील संडीला में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 22 शिकायत आई जिन में से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।
Also Read- Hardoi News: अवैध कब्जों की शिकायतों पर डीएम हुए नाराज, कानूनगो तथा लेखपालों को दिये सख्त निर्देश।
बताते चले की समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र सिंह ने समाधान दिवस में आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को उनके विभाग की शिकायतों की प्रति सौंपते हुए समय से निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव, सीओ सतेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदर देवानंद श्रीवास्तव , अनुपमा , अंकित सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









