Hardoi : सांडी में हत्या मामले में आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
अगले दिन थाना सुरसा क्षेत्र की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पहचान सचिन कुमार पुत्र जदुन्नदन निवासी ग्राम वांसी थाना हरपालपुर के रूप में हुई। विवेचना के
हरदोई। थाना सांडी पुलिस ने मुकदमा संख्या 284/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस से जुड़े मामले में आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।जदुन्नदन पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम वांसी थाना हरपालपुर ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनका पुत्र सचिन कुमार सुबह थाना सांडी क्षेत्र के चौधरीपुर मोड़ पर स्थित अपने भाई के क्लीनिक पर कुछ सामान रखकर कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। इस पर थाना सांडी में मुकदमा संख्या 284/25 धारा 140(2)/103(1)/238 बीएनएस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया।
अगले दिन थाना सुरसा क्षेत्र की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पहचान सचिन कुमार पुत्र जदुन्नदन निवासी ग्राम वांसी थाना हरपालपुर के रूप में हुई। विवेचना के दौरान धारा 140(2) हटा दी गई और धारा 103(1)/238 बीएनएस बढ़ाई गई।
थाना सांडी पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी श्यामू प्रजापति पुत्र दशरथ निवासी ग्राम मनीमऊ थाना लोनार जनपद हरदोई वर्तमान पता मोहल्ला सुभाषनगर कोतवाली शहर जनपद हरदोई को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई चल रही है।
नोट: मामले से जुड़ा दूसरा आरोपी रुपलाल उर्फ रामेन्द्र कुमार पुत्र सेवाराम निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और उसे अदालत में पेश किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता: श्यामू प्रजापति पुत्र दशरथ निवासी ग्राम मनीमऊ थाना लोनार जनपद हरदोई।
बरामदगी: एक मोटरसाइकिल।
पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव थाना सांडी जनपद हरदोई, उप निरीक्षक श्याम बाबू थाना सांडी जनपद हरदोई, कांस्टेबल संजीव भट्टी थाना सांडी जनपद हरदोई।
What's Your Reaction?