Lucknow : लोकायुक्त प्रशासन का 49वां स्थापना दिवस- भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाइयों की सराहना
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। लोकायुक्त प्रशासन की सचिव रीमा बंसल और मुख्य अन्वेषण अधिकारी त्रिपुरारी मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए अतिथि
लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड में लोकायुक्त कार्यालय में 49वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्थल, सम्मानित अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ खंडपीठ) के वरिष्ठ न्यायाधीश राजन रॉय और न्यायाधीश पंकज भाटिया, उत्तर प्रदेश लोकायुक्त संजय मिश्र, उप लोकायुक्त शम्भू सिंह यादव, दिनेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इसमें जेटीआरआई निदेशक दिवेश चंद्र सावंत, राज्यपाल सचिवालय के विधिक सलाहकार प्रशांत मिश्रा, उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती, लखनऊ की जिला जज बबिता रानी, लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (न्याय) विनोद सिंह रावत, आगरा कमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सूचना आयुक्त राकेश कुमार, उत्तर प्रदेश स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सचिव संजय सिंह और जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। लोकायुक्त प्रशासन की सचिव रीमा बंसल और मुख्य अन्वेषण अधिकारी त्रिपुरारी मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
पंकज मित्थल, अरुण भंसाली, राजन रॉय, पंकज भाटिया और संजय मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकायुक्त प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की सराहना की। रीमा बंसल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में लोकायुक्त की कार्रवाइयों के चलते शिकायतकर्ताओं को 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का भुगतान कराया गया।
इस अवसर पर पंकज मित्थल, अरुण भंसाली, राजन रॉय, पंकज भाटिया और संजय मिश्र ने लोकायुक्त प्रशासन की स्मारिका का विमोचन किया। समारोह में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने पर जोर दिया गया, जिससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़े। यह आयोजन लोकायुक्त की उपलब्धियों का उत्सव और भविष्य में इसके कार्यों को और प्रभावी बनाने का संकल्प रहा।
Also Click : Sitapur : तत्सत सेवा संस्थान राजा टोडरमल सांस्कृतिक रंगमंच व मानस मेला द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह
What's Your Reaction?