Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चचैराम मठ में दिवंगत महंत पंचानन पुरी को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री ने मठ के नए महंत प्रणव पुरी को स्नेहाशीष देते हुए अंगवस्त्र भेंट किया और उनसे आत्मीय बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मठ से जुड़े श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों से मु
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र स्थित चचैराम मठ पहुंचकर दिवंगत महंत पंचानन पुरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
महंत पंचानन पुरी का 16 नवंबर को निधन हुआ था। उनका गोरक्षपीठ से गहरा जुड़ाव था।
मुख्यमंत्री ने मठ के नए महंत प्रणव पुरी को स्नेहाशीष देते हुए अंगवस्त्र भेंट किया और उनसे आत्मीय बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मठ से जुड़े श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?