Lucknow : मुख्य सचिव ने 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क व संवाद बनाए रखें। जमीनी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए गहन अध्ययन और निर्णय लेने की
लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने आज अलीगंज, लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) में आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा (2024 बैच) के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों के संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि विभिन्न जनपदों में फील्ड प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला होगा। आगे भी निरंतर सीखने की भावना बनाए रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क व संवाद बनाए रखें। जमीनी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए गहन अध्ययन और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतिदिन कम से कम दो घंटे जन समस्याओं के लिए समय अवश्य निकालें।
कम से कम एक या दो लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान करने का प्रयास करें और दूसरों की भलाई के लिए कार्य करते रहें। शासकीय योजनाओं व परियोजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण जरूर करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को साकार करने के लिए सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को निष्पक्षता और दृढ़ता के साथ कार्य करना होगा। समारोह के दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और फील्ड प्रशिक्षण के अपने अनुभव साझा किए। मुख्य सचिव ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज, प्रमुख सचिव न्याय विनोद सिंह रावत, महानिदेशक उपाम एल. वेंकटेश्वर लू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?