Lucknow : खादी महोत्सव-2025 का सफल समापन, 160 उद्यमियों ने दिखाया कौशल
प्रमुख सचिव अनिल सागर ने कहा कि योगी सरकार खादी, ग्रामोद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। इस महोत्सव में खादी
लखनऊ। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी महोत्सव-2025 का दसवें दिन सफल समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर रहे। उनके साथ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मुख्य अतिथि का फूलों का गुच्छा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रमुख सचिव अनिल सागर ने कहा कि योगी सरकार खादी, ग्रामोद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। इस महोत्सव में खादी संस्थाओं की 32, ग्रामोद्योग की 120 और माटी कला की 8 इकाइयों सहित कुल 160 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने पारंपरिक कौशल, गुणवत्ता और नए विचारों से लोगों को प्रभावित किया। सरकार का लक्ष्य खादी और स्थानीय उत्पादों को आधुनिक तरीके से जोड़कर राष्ट्रीय और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाना है।
समारोह में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 9 इकाइयों को प्रमुख सचिव ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिए। खादी श्रेणी में पहला पुरस्कार स्वराज्य आश्रम, कानपुर को; दूसरा ग्राम सेवा संस्थान, फतेहपुर को; और तीसरा भूरज सेवा संस्थान, हरदोई को मिला। ग्रामोद्योग श्रेणी में पहला पुरस्कार अब्बास अंसारी, मुजफ्फरनगर को; दूसरा तहजीबुल हसन, बिजनौर को; और तीसरा अंजली सिंह, जूट आर्टिजेन्स, लखनऊ को दिया गया। माटी कला श्रेणी में पहला पुरस्कार प्रेम चन्द्र, बाराबंकी को; दूसरा मतलूब, बुलन्दशहर को; और तीसरा शिव कुमार प्रजापति, बाराबंकी को प्राप्त हुआ।
अंतिम दिन होने और अवकाश के कारण प्रदर्शनी स्थल पर लोगों की भारी भीड़ रही। आगंतुकों ने खादी कपड़े, ग्रामोद्योग उत्पाद और माटी कला की वस्तुओं की अच्छी खरीदारी की, जिससे उद्यमियों का हौसला बढ़ा। महोत्सव में कुल बिक्री 2.26 करोड़ रुपये से अधिक रही।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर ने सभी सदस्य संस्थाओं, तकनीकी सहायकों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों, सुरक्षा टीम और बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के समर्पण और अच्छे प्रबंधन से यह महोत्सव सफल रहा। कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?