Hardoi : गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाताओं का हर सम्भव सहयोग करें- अनुनय झा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व प्रथम बेणी माधव इण्टर कालेज के बूथ संख्या-272, 273, 274, 275 तथा आईटीआई के बूथ संख्या-233, 234, 235, 236, 237, 238 तथा पूर्व माध्यमिक

Dec 1, 2025 - 00:12
 0  42
Hardoi : गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाताओं का हर सम्भव सहयोग करें- अनुनय झा
Hardoi : गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाताओं का हर सम्भव सहयोग करें- अनुनय झा

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने आज मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर आज जनपद के समस्त बूथों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गणना कार्यो का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व प्रथम बेणी माधव इण्टर कालेज के बूथ संख्या-272, 273, 274, 275 तथा आईटीआई के बूथ संख्या-233, 234, 235, 236, 237, 238 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयागांव के बूथ संख्या-107 व 108 तथा राजा टोडरमल प्रशिक्षण के बूथ संख्या-146, 147, 148, 149 का निरीक्षण किया।उपस्थित बीएलओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाताओं का हर सम्भव सहयोग करें और गणना कार्य का ससमय पूर्ण करें।भ्रमण के दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित संबंधित बूथों के बीएलओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : खादी महोत्सव-2025 का सफल समापन, 160 उद्यमियों ने दिखाया कौशल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow