नाली के पानी के विवाद में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, तीन के खिलाफ FIR दर्ज।
Hardoi: घर के पास नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस के...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। गुरुवार को घर के पास नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है।
थाना लोनार के प्रभारी निरीक्षक विवेक वर्मा ने बताया कि लोनार के ग्राम औहदपुर के रामसच्चे उर्फ मिथुन मजदूरी करते थे। उनके पिता रामनिवास का कहना है कि गांव के अनूप, विवेक, विकास उसके घर के पास से नाली का पानी निकाल रहे थे। इसको लेकर गुरुवार को कहासुनी हो गई। विवाद शांत होने पर बेटा किसी काम से घर से निकल गया। रास्ते में गांव से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पुरौरी- लगवाही मोड़ पर तीनों लोगों ने उसके बेटे को घेर लिया। लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न हालत में छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर वह लोग मौके पर पहुंचे,पुलिस को जानकारी देकर बेटे को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर सीओ हरपालपुर सत्येद्र सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि नाली के पानी की निकासी के विवाद में हत्या होने की बात सामने आई है। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष पहले दोनों पक्षों के बीच नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से आए दिन कहासुनी होती रहती थी। कुछ देर विवाद होने पर दोनों पक्ष शांत हो जाते थे। गाली-गलौज से विवाद ने तूल पकड़ा और हत्या हो गई। मृतक रामसच्चे उर्फ मिथुन (26) अविवाहित था। चार भाइयों में बढ़ा था। पुलिस विवाद के सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?