Lucknow : सुल्तानपुर में खान निरीक्षक पंकज कुमार को निलंबित किया गया

विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। माला श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन पर सख्त अंकुश लगाने के निर्देश सभी अधिकारियों औ

Jan 6, 2026 - 22:58
 0  22
Lucknow : सुल्तानपुर में खान निरीक्षक पंकज कुमार को निलंबित किया गया
Lucknow : सुल्तानपुर में खान निरीक्षक पंकज कुमार को निलंबित किया गया

उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने सुल्तानपुर जिले में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें मुख्यालय लखनऊ संबद्ध किया गया है। सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की। निलंबन का कारण पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरतना है। साथ ही अवैध खनन तथा अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण भी यह कदम उठाया गया।

विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। माला श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन पर सख्त अंकुश लगाने के निर्देश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं। यदि किसी भी स्तर पर कोई अधिकारी या कर्मचारी उप खनिजों के अवैध खनन या परिवहन में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह फैसला विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने की मुहिम का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अवैध खनन माफिया के खिलाफ सख्ती बरत रही है और विभागीय अधिकारियों से जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है। निलंबन के बाद जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow