Lucknow News : नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के जोन एक में चिड़ियाघर गेट डालीबाग और विधानसभा गेट 07 के आसपास साफ-सफाई, नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया
सर्वप्रथम उन्होंने चिड़ियाघर मुख्य गेट की पार्किंग के अंदर से बह रहे नाले का निरीक्षण किया। इस नाले से विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों का पानी बहकर आगे 450 मीo जाक....
सार-
- शहरवासियों को वर्षाऋतु में जलभराव, कीचड़ व गंदगी का सामना न करना पड़े, शिकायतों पर संबंधित के खिलाफ होगी सख्त कारवाई
- शहर की नियमित साफ-सफाई और कूड़ा उठान के कार्यों में ढ़िलाई बर्दाश्त नही
- जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नाले-नाली अतिक्रमण मुक्त हो, कहीं पर भी चोकिंग न हो
- लोगो के घरों में पानी घुसने से पहले ही जलनिकासी की व्यवस्था हो
- नाले-नालियों की सफाई से निकली सिल्ट को तत्काल हटाया जाये
- बरसात में शहरवासियों को संचारी रोगों, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के हो पूरे प्रबन्ध
- नगर आयुक्त को शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने और कार्यों की मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये
By INA News Lucknow.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने गुरूवार को शाम 7:00 बजे लखनऊ के जोन 01 के अन्तर्गत चिड़ियाघर के मुख्य गेट, डालीबाग और विधानसभा गेट 07 के आसपास पहुंचकर साफ-सफाई और नाले नालियों की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। नाले किनारे पड़ी सिल्ट और झाड़िया उगी होने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सफाई के बाद निकली सिल्ट का तुरंत उठान करने और झाड़ियों को पूर्णतः साफ करने के निर्देश दिए।
सर्वप्रथम उन्होंने चिड़ियाघर मुख्य गेट की पार्किंग के अंदर से बह रहे नाले का निरीक्षण किया। इस नाले से विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों का पानी बहकर आगे 450 मीo जाकर हैदर कैनाल में पहुंचता है। उन्होंने अतिशीघ्र इस नाले की पूर्णतः सफाई करने को कहा, जिससे गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधानसभा परिसर में पानी भरने की समस्या न हो। इसके बाद उन्होंने विधानसभा के गेट नंबर 07 के सामने पानी निकास की व्यवस्था को देखा और वहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा विधानसभा के गेट नंबर 03 से बनाई जा रही डेढ़ फीट गहरी नाली की जानकारी ली और इस कार्य को जल्द से जल्द रविवार तक पूरा करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा के गेट नंबर 03 से यह नाला बनकर आगे जाएगा, जिससे सड़क का पानी विधानसभा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा और पानी भरने की कोई समस्या नहीं होगी।
उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ गौरव कुमार को निर्देशित किया कि नगर निगम की व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबन्द एवं दुरूस्त रखें तथा सभी कार्यों की मौके पर जाकर निरीक्षण भी करे। कहीं से भी साफ-सफाई, जलभराव, कूड़ा फैलने, नाले नालियों की चोकिंग, गंदे पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट खराबी संबंधी शिकायत नहीं आनी चाहिए। जहां से भी शिकायतें आयेगी संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। टोल फ्री नं0-1533 में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को वर्षाऋतु में जलभराव, कीचड़ व गंदगी का सामना न करना पड़े, इससे संबंधित शिकायतों पर दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। शहर की नियमित साफ-सफाई और कूड़ा उठान के कार्यों में ढ़िलाई बर्दाश्त नही होगी। जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए सभी नाले-नालियों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए, कहीं पर भी चोकिंग प्वाइंट हो, उसका समाधान कराया जाए। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई से निकली सिल्ट को तत्काल हटाया जाये, जिससे वह पुनः वापस नाले में न जाए और लोगों के लिए गंदगी व कीचड़ की समस्या न बनें। बरसात में शहरवासियों को संचारी रोगों, डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया से बचाव के लिए अभी से पूरे प्रबन्ध कर लिये जाए। पर्याप्त मात्रा में एण्टीलार्वा, दवाओं के साथ चूना एवं फागिंग के लिए व्यवस्था कर ली जाए।
ए.के. शर्मा ने कहा कि शहर में स्थित सभी पम्पिंग स्टेशनों की चेकिंग कर उन्हें चालू हालत में रखा जाए। कहीं पर भी जल भराव होने पर तत्काल निकासी के लिए पर्याप्त पम्पसेट एवं जनसेट की व्यवस्था रहे, जिससे लोगों को जलभराव से किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा जलभराव से लोगों के घरों में पानी न घुसे। उन्होंने कहा कि बरसात में गंदे पानी की आपूर्ति की संभावना बढ़ जाती है, इसकी भी नियमित रूप से चेकिंग की जाए और जहां कहीं पर भी पाइप टूटने या पानी मिलने की संभावना हो उसे तुरन्त ठीक कराया जाए। स्ट्रीट लाइट खराब होने का तत्काल संज्ञान लिया जाए, बरसात में अधेरे में जहरीले कीड़े, मकोड़े, साप, बिच्छू निकलते हैं और लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा करते हैं।
Also Click : Lucknow News : UP में मतदाता सूची की गुणवत्ता सुधारने हेतु ईआरओ के लिए तीन-चरणीय प्रशिक्षण का दूसरा चरण संपन्न
What's Your Reaction?