Lucknow News: PM नरेंद्र मोदी ने की यूपी की तारीफ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
PM नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बगल में यूपी है। एक जमाने में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी। सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति...

सार-
- मिल्कीपुर की जीत को बताया अभूतपूर्व, बोले- हर वर्ग ने भारी संख्या में BJP के लिए किया है मतदान
- बोले- यूपी में बरसता था दिमागी बुखार का कहर, इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर किया कार्य
- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने कानून, विकास और सुशासन का लिखा है नया अध्याय
By INA News Lucknow.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। PM नें यहां एक तरफ दिल्ली जीत की बधाई दी तो दूसरी तरफ यूपी के अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत को अभूतपूर्व करार दिया। पीएम ने यूपी की तारीफ की। गौरतलब है कि 2017 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने कानून, विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखा है।
- यूपी में दिमागी बुखार का बरसता था कहर, इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर किया कार्य
PM नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बगल में यूपी है। एक जमाने में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी। सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था।
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के संकल्प की सिद्धि का प्रतिफल है।
डबल इंजन की सरकार आपके सहयोग से बिना भेदभाव के गरीबों व वंचितों के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत क्रियाशील… https://t.co/YcacHBW3fQ — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर कार्य किया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दिमागी बुखार के खात्मे का अभियान अपने हाथ में लिया। बतौर सांसद उन्होंने सदन से सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री बनने के उपरांत उन्होंने इसे समाप्त कराने में भी बड़ी भूमिका का निर्वहन किया।
- तुष्टिकरण नहीं, BJP के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहे लोग
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर BJP को जानदार जीत मिली है।
भाजपा की यह प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन के प्रति अडिग जन विश्वास की एक झांकी है।
आपके नेतृत्व में भाजपा के द्वारा किए गए सेवा, सहयोग के कार्यों के प्रति जनता का आशीर्वाद है।
आपकी शुभेच्छाओं के लिए हार्दिक आभार माननीय राष्ट्रीय… https://t.co/JDaL2P7ulx — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
हर वर्ग ने भारी संख्या में BJP के लिए मतदान किया है। अभूतपूर्व विजय दी है। आज से तुष्टिकरण नहीं, बल्कि BJP के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है।
What's Your Reaction?






