Lucknow : पर्यटन मंत्री उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा फर्रूखाबाद के भ्रमण पर, जनपद में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे
अगले दिन रविवार 07 सितम्बर को कैम्प कार्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में जनता की समस्यायें सुनेंगे। इसके पश्चात ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण शिकोहाबाद थाना अ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल अपराह्न से जनपद उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा फर्रूखाबाद के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल अपराह्न 03 बजे अरोड़ा रिसार्ट उन्नाव स्थित स्व0 अजीत सिंह जी की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके उपरान्त 06 सितम्बर को पूर्वाहन 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक ट्रांजिट हास्टल पीडब्लूडी पुलिस लाइन में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त घंटाघर मैनपुरी में थिमैटिक गेट आदि के पर्यटन विकास संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
अगले दिन रविवार 07 सितम्बर को कैम्प कार्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में जनता की समस्यायें सुनेंगे। इसके पश्चात ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण शिकोहाबाद थाना अराव सिरसागंज में आयोजित पर्यटन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अगले दिन निरीक्षण भवन फर्रूखाबाद के सभागार में लोगों से मुलाकात करेंगे तथा 12 से 01 बजे तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात कलेक्टेªट सभागार फर्रूखाबाद में जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा सायं 06 बजे कलेक्टेªट सभागार फर्रूखाबाद में मीडिया को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
What's Your Reaction?