Lucknow : दिव्यांगजन रोजगार अभियान, ITP प्रस्तावों एवं सफलता की कहानियों पर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक

बैठक में सभी जनपदों से प्राप्त ITP प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपर मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारि

Aug 8, 2025 - 22:24
 0  38
Lucknow : दिव्यांगजन रोजगार अभियान, ITP प्रस्तावों एवं सफलता की कहानियों पर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक
दिव्यांगजन रोजगार अभियान, ITP प्रस्तावों एवं सफलता की कहानियों पर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय, लखनऊ में शुक्रवार को अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह की अध्यक्षता में समस्त जनपदों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों एवं एमआईएस मैनेजरों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंडस्ट्री ट्रेनिंग पार्टनर (ITP) हेतु प्रेषित प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति, प्रशिक्षणार्थियों की सफलता की कहानियों की प्रगति तथा वर्तमान में संचालित “दिव्यांगजन रोजगार अभियान” की समीक्षा की गई।बैठक में सभी जनपदों से प्राप्त ITP प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपर मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए और पात्र संस्थानों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि कौशल विकास के कार्यों में गति लाई जा सके।

समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों की सफलता की कहानियों की अद्यतन स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की सफलता न केवल मिशन की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रेरणा प्रदान करती है। सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय स्तर पर प्रेरणादायक उदाहरणों को चिन्हित कर समयबद्ध रूप से मुख्यालय को प्रेषित करें।06 से 13 अगस्त 2025 तक प्रदेश में संचालित दिव्यांगजन रोजगार अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अपर मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत प्रत्येक जनपद में सेवायोजन एवं कौशल प्रशिक्षण के अधिकाधिक अवसर सुनिश्चित किए जाएं। जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी पात्र दिव्यांगजन इस अभियान से लाभान्वित हों और उन्हें रोजगार के उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने 38 शिकायती मामलों पर जनसुनवाई की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow