Uttarakhand News: खनन ट्रांसपोर्टों ने स्टोन क्रेशर स्वामियों से 20 रुपए प्रति कुंतल दिलाने सीएम को ज्ञापन भेजा। 

खनन कारोवार से रोजाना क्षेत्र के आस-पास के लगभग 4000 लोगो का रोजगार खनन पर ही निर्भर है। उक्त केशरो की मनमानी के खिलाफ समस्त छोटे खनन...

Mar 24, 2025 - 15:31
 0  15
Uttarakhand News: खनन ट्रांसपोर्टों ने स्टोन क्रेशर स्वामियों से 20 रुपए प्रति कुंतल दिलाने सीएम को ज्ञापन भेजा। 

रिपोर्टर आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम इटव्वा के दर्जनों आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टरो ने स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 20 प्रति कुंतल के मूल्य की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके कर्मचारी संजीव चौहान को सौंप कर स्टोन केसर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।खनन ट्रांसपोर्टर ने चेतावनी देते हुए कहा है जब तक स्टोन क्रेशर स्वामी उचित मूल्य नहीं देंगे हम कोई भी खनन का घाट नहीं चलने देंगे और धंरने पर बैठे रहेंगे।

प्रमुख समाजसेवी एवं एडवोकेट सतनाम सिंह ने बताया बाजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 20 स्टोन क्रेशर गोबरा,बन्नाखेडा,स्टोन क्रेशर गऊघाट,स्टोन क्रेशर इटव्वा, स्टोन क्रेशर इटव्वा,स्टोन क्रेशर इटव्वा,स्टोन क्रेशर बन्नाखेडा, स्टोन क्रेशर गजरौला,स्टोन केशर बैतखेडी, स्टोन क्रेशर बैतखेडी, स्टोन क्रेशर बन्नाखेडा,गोबरा स्टोन क्रेशर, स्टोन क्रेशर भीकमपुरी द्वारा बंजारी द्वितीय गेट खनन वन प्रभाग रामनगर की रायल्टी/आर०वी०एम मनमाने रेटो 10.14 रुपए में खरीदा जा रहा है।

जिससे इन स्टोन केशर के आस-पास के रहने वाले लोगो व छोटे खनन कारोवारियों को बहुत वडा आर्थिक नुकसान हो रहा है।जिससे आस-पास के छोटे खनन खनन ट्रांसपोर्टर एवं खनन कारोवारियो को नुकसान का सामना करना पड रहा है,उक्त सभी स्टोन क्रेशर बंजारी द्वितीय कॉटे की रायल्टी पर निर्भर है, बंजारी द्वितीय कॉटे की रायल्टी के अतिरिक्त खनन की रायल्टी एवं खनन का पटटा आस-पास नही है। उक्त स्टोन केशरो की मनमानी की वजह से उक्त स्टोन केशरो के आस-पास रहने बाले छोटे खनन करोवारी भूखमरी के कगार पर आ गये है।

Also Read- Maharashtra: नागपुर हिंसा को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस दिखें सख्त, बोले- जरूरत पड़ी तो बुलडोजर चलाया जाएगा

उक्त खनन कारोवार से रोजाना क्षेत्र के आस-पास के लगभग 4000 लोगो का रोजगार खनन पर ही निर्भर है। उक्त केशरो की मनमानी के खिलाफ समस्त छोटे खनन कारोवारी अपनी मांग को लेकर ग्राम इटव्वा में हजारा सिंह के चौराहे के पास, हजारा सिंह के खेत में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे है।धरने पर बैठे करंट ट्रांसपोर्टर में आक्रोश पनप रहा है करंट ट्रांसपोर्ट रॉक कहना है जब तक स्टॉल क्रेशर स्वामी हमें उचित मूल्य नहीं देंगे तब तक हम धरना समाप्त नहीं करेंगे और खनन का कोई भी घट नहीं चलने देंगे।

खनन ट्रांसपोर्टर हरकेश सिंह कैसी ने मुख्यमंत्री एवं डीएम नितिन भदोरिया से अनुरोध करते हुए कहा रायल्टी एंव आर०वी०एम० का स्टोन क्रेशर स्वामियों से उचित मूल्य दिलवाया जायें। तथा उक्त छोटे खनन कारोवारियो की समस्या का निस्तारण किया जायें।इस मौके पर बलदेव सिंह,गुरदेव सिंह,जसपाल सिंह,रनजीत सिंह,जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह,राज सिंह,सतवीर सिंह,जगदीश सिंह,जोग सिंह, कुलवंत सिंह,सुखा सिंह,मलकीत सिंह ,गुरजीत सिंह पप्पू सिंह, सोनू सिंह,आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।