Bajpur : आठ बहनों ने बाजपुर एसडीएम से पिता की संपत्ति में हिस्सा दिलाने की मांग की
पिता की मौत के बाद माता की देखभाल और सभी मकान व प्लॉट की जिम्मेदारी बहनों ने संभाली तथा उनका पालन-पोषण किया। माता की मौत हो चुकी है। माता की मौत के
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर। आठ बहनों ने एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि उनके पिता बाबूलाल की मौत 2012 में हो चुकी है। उनके एक भाई महेश हैं। पिता की संपत्ति में एक मकान संजय कॉलोनी वार्ड नंबर 7 बाजपुर में, छह मकान और एक प्लॉट भौना कॉलोनी वार्ड नंबर 12 बाजपुर में हैं।
पिता की मौत के बाद माता की देखभाल और सभी मकान व प्लॉट की जिम्मेदारी बहनों ने संभाली तथा उनका पालन-पोषण किया। माता की मौत हो चुकी है। माता की मौत के तीसरे दिन भाई महेश ने घर से सभी कागजात निकालकर ले लिए। अब वह हिस्सा देने से इनकार कर रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर दोबारा हिस्सा मांगा या संपत्ति पर कदम रखा तो जान से मार डालेगा।
पीड़ित बहनों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई और पिता की जमीन व संपत्ति में हिस्सा दिलाने की मांग की। इस मौके पर सभी आठ बहनें सरस्वती, सुमन, अनीता, विनीता, राधिका, काजल, किरण आदि मौजूद थीं।
Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला
What's Your Reaction?









