Bajpur : अंजली चिलवाल ने कराटे में हासिल की ग्रीन बेल्ट उपाधि

चौहान ने कहा कि पहाड़ी इलाकों की कठिन भौगोलिक स्थिति और रहन-सहन के कारण खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण लेने में आने-जाने में बहुत मुश्किलें आती हैं। इसके बावजूद

Jan 29, 2026 - 22:28
 0  3
Bajpur : अंजली चिलवाल ने कराटे में हासिल की ग्रीन बेल्ट उपाधि
Bajpur : अंजली चिलवाल ने कराटे में हासिल की ग्रीन बेल्ट उपाधि

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन

बाजपुर। जिला कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा के महासचिव हरीश सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि अतिदुर्गम ग्रामीण क्षेत्र टिकर चुपड़ा लमगड़ा की रहने वाली अंजली चिलवाल को कराटे में ग्रीन बेल्ट की उपाधि मिली है।

अंजली वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय गरुड़बाज से बीए कर रही हैं। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बसंतपुर से इंटर किया और वहीं से कराटे का प्रशिक्षण लिया। उनके पिता गोपाल सिंह चिलवाल दिल्ली में होटल में नौकरी करते हैं और माता दीपा देवी गृहिणी हैं।

चौहान ने कहा कि पहाड़ी इलाकों की कठिन भौगोलिक स्थिति और रहन-सहन के कारण खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण लेने में आने-जाने में बहुत मुश्किलें आती हैं। इसके बावजूद अंजली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा के महासचिव हरीश सिंह चौहान ने उन्हें प्रमाण पत्र, पुरस्कार और ट्रैक सूट प्रदान किया।

अंजली की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य गणेश पंत, उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी दीपक अधिकारी, जिला कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई।

Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow