Uttarakhand News: कांग्रेसियों ने सरकार एवं अडानी का पुतला फूंका। 

प्रीपेड स्मार्ट मीटर (prepaid smart meter) को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में बेरिया तिराहे पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government)...

Feb 19, 2025 - 16:51
 0  42
Uttarakhand News: कांग्रेसियों ने सरकार एवं अडानी का पुतला फूंका। 

रिपोर्टर: आमिर हुसैन 

Uttarakhand News
बाजपुर/उधमसिंह नगर: प्रीपेड स्मार्ट मीटर prepaid smart meter) को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में बेरिया तिराहे पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) एवं अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। चेतावनी देते हुए कहां कहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाजपुर विधानसभा में नहीं लगने देंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है यह प्रीपेड मीटर जनता का खून चूसेंगे और इसका फायदा अडानी कंपनी को पहुंचाया जाएगा। 

यह कंपनी अडानी की है उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने विद्युत विभाग अडानी के हवाले कर दिया है। विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी ने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अडानी को फायदा पहुंचा रहे हैं।उत्तराखंड की जनता को प्रीपेड मीटर लगाकर लूट जाएगा उसका पैसा सारा अडानी कंपनी ले जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को पता नहीं की प्रीपेड मीटर की कितनी स्पीड है कितना बिल आएगा जनता को इसकी जानकारी नहीं है। जनता प्रीपेड मीटर का बिल भी जमा नहीं कर पाएगी। यह प्रीपेड मीटर जनता को लूटेंगे उनका खून चूसेंगे और अडानी को यह सरकार फायदा पहुंचाएगी।

Also Read- Uttarakhand News: एसडीएम ने प्रथम समिति में छापा मारा दो रजिस्टर कब्जे में लिए, एसडीएम ने सचिव एवं कर्मचारियों की लगाई फटकार।

उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उप नेता भूवन कापडी सहित कांग्रेस के विधायक एवं कार्यकर्ता विधानसभा पर प्रीपेड मीटर को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर विधानसभा क्षेत्र में नहीं लगने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर हर कदम पर सरकार का विरोध करेगी।इस मौके पर पवन शर्मा,रईस अहमद,वरुण कपूर,साबिर हुसैन,सादक हुसैन, जीत सिंह,नवदीप सिंह कंग, फुरकान रजा,इंदर सिंह,परवेज शेख,पूरन जोशी,आशु मेहरा, आदित्य चांनना,बंटी सिंह, कामरान खान,शकील प्रधान, अभिषेक तिवारी,मुर्तजा अली, आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।