Uttarakhand News: बिना रिफ्लेक्टर के दौड़ रहे खनन भरे वाहन, ठंड के साथ कोहरे की शुरूआत, हादसों का बना है अंदेशा।
कोसी नदी घाटों से उपखनिज लेकर आने वाले ओवरलोड सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर तक नहीं है। जिससे हादसों का अंदेशा.....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोसी नदी घाटों से उपखनिज लेकर आने वाले ओवरलोड सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर तक नहीं है। जिससे हादसों का अंदेशा बना है। जबकि तराई क्षेत्र में ठंड के साथ साथ कोहरे की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन इनसब से पुलिस प्रशासन बेखबर है।
सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी नदी के खनन घाटों से भारी मात्रा में वैद्य की आड़ में अवैध खनन भी हो रहा है। खनन में लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर तो दूर नंबर तक नहीं होते है। इन वाहनों पर हेल्पर तक नही होता है। मात्र चालक ही रहता है। खनन के ओेवर लोड वाहन हाइवे से सरपट दौड़ रहे है। नागरिकों का आरोप है कि हाइवे स्थित सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा पुलिस चौकी के सामने से खनन के ओवर लोड वाहन गुजरते है।
Also Read- Uttarakhand News: भूमि बचाओ आंदोलन को 500 दिन पूरे- नगर में ताली थाली कंटर बजाकर निकला जुलूस।
लेकिन सबकुछ जानते हुए पुलिस प्रशासन अंजान बना है। खनन वाहनों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। ठंड के साथ कोहरे की भी शनिवार को शुरूआत हो चुकी है। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर तक नहीं लगाए गए है। नागरिकांे ने ओवर लोड पर रोक लगाने और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है। बिना रिफ्लेक्टर के कोहरो में वाहनों का पता तक नहीं चल पाता है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे है।
What's Your Reaction?