Lucknow: किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश में 5000 से अधिक किसानों/मत्स्य पालकों ने किया प्रतिभाग।
प्रधानमंत्री द्वारा आज 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की धनराशि लगभग 18000 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम
Lucknow: प्रधानमंत्री द्वारा आज 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की धनराशि लगभग 18000 करोड़ डी.बी.टी. के माध्यम से लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम/उदबोधन का मत्स्य विभाग उ.प्र. द्वारा मत्स्य चेतना केन्द्र मत्स्य निदेशालय लखनऊ सहित समस्त मंडलीय एवं जनपदीय कार्यालयों में प्रोजेक्टर/LED के माध्यम से सीधा लाइव स्ट्रीमिंग / प्रसारण किया गया।
प्रदेश स्तर पर महानिदेशक मत्स्य धनलक्ष्मी के. की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 150 किसानों/मत्स्य पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंडलों एवं जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में 5000 से अधिक मत्स्य पालकों एवं किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर धनलक्ष्मी के. कहा कि प्रदेश में मत्स्य विकास की आपार सम्भावनाएं हैं। विगत 07 वर्षों में मत्स्य उत्पादन में दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है। उपलब्ध जल संसाधनों का वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टि से समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश को मत्स्य उत्पादन में अग्रणी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में मत्स्य विभाग अपना सहयोग प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है ।
कार्यक्रम में निदेशक मत्स्य एन. एस. रहमानी, संयुक्त निदेशक मत्स्य, अनिल कुमार, उप निदेशक पुनीत कुमार, सृष्टि यादव, एजाज अहमद नकबी एवं उग्रसेन सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?