MP News: पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा- लूट के इरादे से कर दी थी हत्या, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
फाइनेंस कंपनी में क़िस्त वसूली का काम करता था म्रतक,जानते थे आरोपी क़िस्त देने के बहाने से बुलाया और कर दी थी हत्या आरोपी पुलिस गिरफ्त में ...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक फाइनेंस कर्मचारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने मृतक की हत्या लूटपाट के इरादे से की थी।
मृतक की पहचान के संबंध में सूर्योदय कंपनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि मृतक लोन की राशि वसूलने का कार्य करता है। जिसकी लास्ट लोकेशन लगातार हवाई पट्टी के पास आ रही थी और वह कोई अपडेट नहीं कर रहा था। संदेह होने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव घटनास्थल पर प्राप्त हुआ।इस प्रकार मृतक की शिनाख्त रुपेश पिता दशरथ सोनपुरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी शारदा नगर, मुलताई के रूप में हुई। वह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में वसूली का कार्य करता था। बैतूल बाजार पुलिस ने परिजनों व बैंक प्रबंधन को सूचित कर शव की पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैतूल भिजवाया। जांच में पाया गया कि मृतक फाइनेंस कंपनी में किस्त वसूलने का कार्य करता था। 9 अप्रैल को वह आरुलढाना क्षेत्र में वसूली हेतु गया था, जहां उसे आरोपियों अजय और शिवा से भी किस्त लेना था।
Also Read- Bihar News: डिप्टी सीएम ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले- इनका परिवार शराब माफियाओं से है मिला।
आरोपियों को यह बात पता थी कि मृतक के पास वसूली की बड़ी रकम होती है। इसलिए अजय, शिवा और रामराव (तीनों निवासी आरुलढाना) ने उसे किस्त देने के बहाने फोन कर बुलाया और सुनसान स्थान पर धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया। उन्होंने मृतक का बैग, मोबाइल, मोटर साइकिल व अन्य सामान लूट लिया।आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल तोड़कर झीटापाटी गांव में पुराने हाइवे रोड पर रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। मोटर साइकिल को बायगांव-मासोद के बीच झाड़ियों में छिपाई। बैग को आरोपी अजय कुमरे के खेत के पास नाला में छुपाया तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार को बायगांव-मासोद के पास एक कुएं में फेंक दिया। पहने गए कपड़े और चप्पल-जूता भी छिपा दिए गए थे।
आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल तोड़कर झीटापाटी गांव में पुराने हाइवे रोड पर रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। मोटर साइकिल को बायगांव-मासोद के बीच झाड़ियों में छिपाई। बैग को आरोपी अजय कुमरे के खेत के पास नाला में छुपाया तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार को बायगांव-मासोद के पास एक कुएं में फेंक दिया। पहने गए कपड़े और चप्पल-जूता भी छिपा दिए गए थे। पुलिस ने समस्त सामान सहित हत्या में प्रयोग हथियार किया जप्त।
What's Your Reaction?