Mussoorie : मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
मंत्री जोशी ने कहा, “मैं जनता के आंसू नहीं देख सकता। जब कोई पीड़ित कहता है कि उसका घर तबाह हो गया है और अफसर फोन नहीं उठाते, तो वो दर्द मेरा भी होता है।” उन्होंने झड़ीपा
रिपोर्ट : सुनील सोनकर
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट, पानी वाला बैंड, कोलूखेत, बार्लाेगंज जैसे इलाकों में भू-स्खलन और भारी बारिश से हालात बेहद गंभीर हैं। मंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने कहा, “मैं जनता के आंसू नहीं देख सकता। जब कोई पीड़ित कहता है कि उसका घर तबाह हो गया है और अफसर फोन नहीं उठाते, तो वो दर्द मेरा भी होता है।” उन्होंने झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट को लेकर खतरे की आशंका जताते हुए फौरन सुरक्षा सर्वे और समाधान के आदेश दिए। देहरादून-मसूरी राष्ट्रीय मार्ग पर हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को युद्धस्तर पर मरम्मत का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि सड़कों की बहाली में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यही पर्यटन और स्थानीय जीवन की धुरी है। अब तक मसूरी क्षेत्र में ₹300 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि “सरकार जमीन पर है, फाइलों में नहीं। राहत हर हाल में पहुंचेगी।”
विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए जोशी बोले, “यह राजनीति नहीं, सेवा का समय है। जनता देख रही है कि कौन संकट में साथ है और कौन सिर्फ बयानबाजी कर रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि “इस बार सेवा सप्ताह को आपदा सेवा सप्ताह के रूप् में मनाया जायेगा।यह पीड़ितों की सेवा का संकल्प बनेगा। प्रदेश में जो भीषण आपदा आई है, उसने हम सबको झकझोर दिया है। ऐसे समय में जश्न नहीं, सेवा ही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा अब इस सप्ताह को आपदा सेवा सप्ताहष्के रूप में मनाएगी। हर भाजपा कार्यकर्ता को अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करनी होगी कृ चाहे वह राहत सामग्री हो, भोजन, दवाई या किसी तरह का सहारा। सरकार तो अपने स्तर पर मदद कर ही रही है,ष् उन्होंने कहा, ष्लेकिन यह समय है जब कार्यकर्ता अपने दिल और संसाधनों के दरवाज़े खोलें। हम केवल सरकार नहीं, एक परिवार हैं और परिवार मुसीबत में एक-दूसरे का साथ छोड़ते नहीं।“मोदी जी का जीवन ही सेवा का पर्याय है। और उन्हें सबसे बड़ा तोहफा यही होगा कि हम उनके जन्मदिवस पर जनसेवा को अपना धर्म बना लें।
Also Click : Saharanpur : शाकुम्भरी देवी मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायजा
What's Your Reaction?