Ballia : लूट- हत्या की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नीतीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी जो टोला नंदपुर कुकर घाटी थाना खामपार जनपद देवरिया का नि
Report - S.Asif Hussain Zaidi
उत्तर प्रदेश के बलिया के उभांव थाना क्षेत्र कि है जहां , लूट-हत्या की घटना को अंजाम देने वाले वाले शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड के बाद हत्थे चढ़ा।बताते चले कि मौजा खन्दवा के पास थाना उभांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया , लेकिन मोटरसाइकिल सवार बिना रुके मोटरसाइकिल को पिछे घूमा कर तेजी से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे देखते ही थाना उभांव पुलिस ने उसका पीछा किया। बाईक सवार ने अपने को पुलिस से घिरा हुआ देख पुलिस टीम पर फायर करने लगा , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नीतीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी जो टोला नंदपुर कुकर घाटी थाना खामपार जनपद देवरिया का निवासी बताया जा रहा है। एक अन्य बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।
पूछताछ के दौरान घायल बदमाश नीतीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितम्बर को उभाव थाना क्षेत्र में दोपहर में एक महिला अध्यापिका राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छिनी तथा उस दिन एक अन्य घटना में सांहूपुर में अध्यापक देवेंद्र यादव एवं महिला दीपिका कंचन सिंह से सोने की चेन व अंगूठी लूट की घटना के दौरान देवेंद्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। घायल बदमाश नीतीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश नीतीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह के कब्जे से एक नाजायज 32 बोर की पिस्टल 3 अदद जिंदा कारतूस एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट तथा उसके पास से 12,530नगद बरामद हुआ। भागे निकले बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।
Also Click : Saharanpur : शाकुम्भरी देवी मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायजा
What's Your Reaction?