Ballia : बलिया में पूर्वांचल टॉकीज की जमीन पर विवाद बढ़ा, भाजपा नेता घनश्याम दास जौहरी को धमकी

उन्होंने आरोप लगाया कि विवादित पूर्वांचल सिनेमा में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बनकटा निवासी मोहन तुरहा, पुत्र सुभाष तुरहा, का कहना है कि जमीन के भूस्वामी टेग

Oct 10, 2025 - 21:24
 0  27
Ballia : बलिया में पूर्वांचल टॉकीज की जमीन पर विवाद बढ़ा, भाजपा नेता घनश्याम दास जौहरी को धमकी
Ballia : बलिया में पूर्वांचल टॉकीज की जमीन पर विवाद बढ़ा, भाजपा नेता घनश्याम दास जौहरी को धमकी

बलिया में पूर्वांचल टॉकीज की जमीन को लेकर विवाद तेज हो गया है। भाजपा नेता और सेनानी के पुत्र घनश्याम दास जौहरी ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल सिनेमा के जमीनी विवाद में उन्होंने पीड़ित पक्ष की ओर से गवाही दी थी।इससे नाराज एक पक्ष के लोगों द्वारा उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है और उनकी रेकी की जा रही है। घनश्याम दास जौहरी ने अपनी जान को खतरा बताया और शासन-प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की मांग की।उनका कहना है कि पूर्वांचल सिनेमा सहित चार बीघा नागर भूमि मोहन तुरहा की पैतृक संपत्ति है। कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसे अपनी संपत्ति बताकर दावा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विवादित पूर्वांचल सिनेमा में निर्माण कार्य कराया जा रहा है।बनकटा निवासी मोहन तुरहा, पुत्र सुभाष तुरहा, का कहना है कि जमीन के भूस्वामी टेगरी मियां ने 5 अप्रैल 1929 को उन्हें इज्तेमाई पट्टा दिया था। लेकिन पशुपत और उनके बेटों ने कथित दस्तावेजों के आधार पर सदर तहसील से लेकर उच्च न्यायालय तक वाद दायर किया है।विपक्षी पक्ष का कहना है कि विवाद में कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट का मुकदमा विचाराधीन है। ऐसे में कोर्ट के सभी आदेश स्टे के साथ स्वत: समाप्त हो जाते हैं। पूर्वांचल सिनेमा में पक्के एग्रीमेंट के आधार पर सरकार के आदेश पर आधुनिकीकरण हो रहा है, कोई नया निर्माण नहीं। सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं।

Also Click : ग्वालियर में बीएन राव की 35 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी, अनिल मिश्रा ने किया भूमि पूजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow