Mussoorie: मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया उत्तराखंड का स्थापना दिवस

उप जिला चिकित्सालय की कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर मिता सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सरकार के निर्दे.....

Nov 9, 2024 - 01:12
 0  10
Mussoorie: मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया उत्तराखंड का स्थापना दिवस

Mussoorie News INA.

रिपोर्ट: सुनील सोनकर
उत्तराखंड के राज्य स्थापना के पूर्व संध्या पर मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर राज्य स्थापना दिवस की खुशियां मनाई। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय की कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर मिता सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जा रहा है।

डा मिता सिंह कार्यवाहक सीएमएस उप जिला चिकित्सालय मसूरी

उन्होने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद सभी अस्पतालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी मरीजों को फल वितरित किए गए। उन्होंने सभी लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। मसूरी नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को अल्मोड़ा बस हादसे ने पूरे प्रदेश सरकार सादगी से मनाने का निर्णय लिया है।

मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व पालिकाध्यक्ष मसूरी

उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि पहाड़ों की रानी मसूरी में एकमात्र सरकारी अस्पताल है और यहां पर मसूरी और आसपास के दर्जनों गांव के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इसी अस्पताल पर निर्भर है ऐसे में अस्पताल को और बेहतर बनाए जाने को लेकर अस्पताल में कर्मचारियों की कमियों को दूर किया जाना चहिये। उन्होंने भी सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस के शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow