मुजफ्फरनगर: रैन बसेरे में अवैध वसूली का मामला, 10 हजार का लगाया जुर्माना
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा मे समुचित साफ-सफाई न होने के कारण अत्यधिक गंदगी के कारण बदबू वाला वातावरण पाया गया। साथ ही काउन्टर पर दर्पण, साबुन, तौलिया, हैण्डवॉश तथा सैनेटाईजर भी नहीं पा....
By INA News Muzaffarnagar.
रेलवे स्टेशन के समीप स्थित स्थाई रैन बसेरे में हो रही अवैध वसूली प्रकरण में चेयरपर्सन ने आदर्श सेवा समिति के प्रबंधक पर कडी कार्रवाई की है। उन्होंने प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा पर दस हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाते हुए पालिका कोष में जमा कराने के निर्देश दिए है।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा नौ दिसम्बर को रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार समेत कई सभासदगण भी मौजूद रहे।
Also Read: हरदोई: चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा मे समुचित साफ-सफाई न होने के कारण अत्यधिक गंदगी के कारण बदबू वाला वातावरण पाया गया। साथ ही काउन्टर पर दर्पण, साबुन, तौलिया, हैण्डवॉश तथा सैनेटाईजर भी नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर ठहरे हुये व्यक्तियो द्वारा अवगत कराया गया है कि आश्रय स्थल में ठहराये जाने के लिये 50 रुपए प्रतिदिन, प्रतिव्यक्ति, से अवैध रूप से वसूल किये जा रहे है। जिसके पर्याप्त रूप से साक्ष्य भी मौजूद है। उन्होंने प्रबंधक पर दस हजार रुपए अर्थदण्ड लगाते हुये अर्थदण्ड को पालिका कोष में अविलम्ब जमा कराये जाने के निर्देश दिए है। वहीं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए है।
What's Your Reaction?