Hardoi News: माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य : SP नीरज कुमार जादौन

सभी ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को अगले मिशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में पर्वतारोही अभिनीत ने सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित करते हुए डायरी भेंट की। अभिनीत मौर्य ...

Feb 23, 2025 - 22:44
 0  21
Hardoi News: माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य : SP नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

आगामी मिशन माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर भारत का नाम ऊंचा करने के लिए आदरणीय पुलिस अधीक्षक हरदोई श्री नीरज  जादौन जी ने अभिनीत का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी साथ ही ये भी कहा कि आने वाले भविष्य में गांव क्षेत्र से निकल कर आने वाले बच्चों के लिए अभिनीत मौर्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Also Read: यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: परीक्षार्थियों को मिलेगा प्राथमिक उपचार और मनोचिकित्सकों का साथ

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आशीष मौर्य, प्रधान गिरधपुर राहुल मौर्य, रघुनाथ मौर्य, रावेंद्र मौर्य, राघव सिंह, अभय सिंह, विपिन मौर्य, रिशु मौर्य, विनय मौर्य, पंकज, श्यामसुंदर मौर्य, पवन, भगौती प्रसाद, वीर प्रताप, दीपक मौर्य, नरेश, नरेंद्र, बलराम मौर्य, ललित, नागेश्वर मौर्य, व ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।सभी ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को अगले मिशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में पर्वतारोही अभिनीत ने सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित करते हुए डायरी भेंट की। अभिनीत मौर्य माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराएंगे जिसे हरदोई SP ने फ्लैग ऑफ किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow