Hardoi News: कन्हैया लाल मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से होंगे कार्य
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं मंदिर के विकास हेतु प्राप्त धनराशि का वित्तीय नियमों के अधीन किया जाए। कार्यों में गुण...
By INA News Hardoi.
अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि के कन्हैया लाल मंदिर यह पर्यटन विकास हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 89.08 लाख की स्वीकृति शासन की ओर से मिली है में से 35 लाख शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कन्हैया लाल मंदिर के पर्यटन विकास से जनपद में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं मंदिर के विकास हेतु प्राप्त धनराशि का वित्तीय नियमों के अधीन किया जाए। कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
What's Your Reaction?