Hardoi : नाबालिगों के सहारे चल रहे क्षेत्र के मानक विहीन मेडिकल स्टोर, मरीजों की जान दांव पर

नाबालिग द्वारा दवा देना मानक विहीन होने के साथ-साथ मरीजों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ है। अप्रशिक्षित एवं नाबालिग व्यक्ति द्वारा दवा का वितरण मेडिक

Aug 10, 2025 - 21:37
 0  83
Hardoi : नाबालिगों के सहारे चल रहे क्षेत्र के मानक विहीन मेडिकल स्टोर, मरीजों की जान दांव पर
नाबालिगों के सहारे चल रहे क्षेत्र के मानक विहीन मेडिकल स्टोर, मरीजों की जान दांव पर

रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी

अरवल : दवाइयों का हर आम इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। हर छोटी बड़ी बीमारी में दवाइयों के प्रयोग से बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। दवाइयां मिलने का एक प्रमुख स्थान मेडिकल स्टोर होता है, जहां से दवाइयां खरीद कर आदमी अपने एवं अपने परिवार वालों के जीवन को सुनिश्चित करता है परंतु मेडिकल स्टोर ही जब मानक विहीन तरीके से चल रहे हो तो मरीजों की सुरक्षा दांव पर लग जाती है। ताजा मामला अरवल थाना क्षेत्र के देवकली तिराहा मोड़ का है, जहां पर संचालित गीता मेडिकल स्टोर एवं फार्मा क्लीनिक का है, जहां पर दवा लेने आए लोगों को दवा देने का काम एक नाबालिग लड़के द्वारा किया जा रहा था।

नाबालिग द्वारा दवा देना मानक विहीन होने के साथ-साथ मरीजों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ है। अप्रशिक्षित एवं नाबालिग व्यक्ति द्वारा दवा का वितरण मेडिकल स्टोर संचालक पर तो सवाल उठता ही है साथ ही चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है‌‌। इस संबंध में जब मेडिकल स्टोर संचालक पवन कुमार से फोन द्वारा उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा कोई भी समुचित जवाब न देकर और कुछ देर बाद बात करने की बात कह कर फोन काट दिया गया। ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों पर विभाग क्या कार्रवाई करता है और मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करता है ,यह देखने का विषय है।

Also Click : Hardoi : मंसूरपुर की बदहाली पर नहीं किसी का ध्यान, कीचड़ भरे रास्तों से अधिकारी बेखबर, जनता कर रही त्राहि त्राहि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow