Hardoi : मंसूरपुर की बदहाली पर नहीं किसी का ध्यान, कीचड़ भरे रास्तों से अधिकारी बेखबर, जनता कर रही त्राहि त्राहि 

गांव के अंदर के सभी रास्ते कीचड़ से भरे हुए हैं और इसे किसी वाहन का निकलना तो नामुमकिन ही है साथ ही पैदल निकलने वाला व्यक्ति भी आए दिन दुर्घटना का शि

Aug 10, 2025 - 12:58
 0  70
Hardoi : मंसूरपुर की बदहाली पर नहीं किसी का ध्यान, कीचड़ भरे रास्तों से अधिकारी बेखबर, जनता कर रही त्राहि त्राहि 

रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी

मंसूरपुर/अरवल : एक और जहां भाजपा सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान द्वारा सरकार की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। ताजा मामला ग्राम मंसूरपुर विकासखंड सांडी का है जहां विकास के नाम पर सरकार द्वारा देय राशि का दुरुपयोग जमकर किया गया, जिसका पता संवाददाता द्वारा गांव के स्थलीय सत्यापन में लगा।गांव के अंदर के सभी रास्ते कीचड़ से भरे हुए हैं और इसे किसी वाहन का निकलना तो नामुमकिन ही है साथ ही पैदल निकलने वाला व्यक्ति भी आए दिन दुर्घटना का शिकार होता है। राम प्रसाद के घर से अशोक यादव के खेत तक जा रही रास्ता, जो गंभीरी की ओर जाने वाली रास्ते के बीच में पड़ती है, के बीच में भारी जल भराव एवं कीचड़ होने से लोगों का निकलना मुश्किल है।यही हाल कमलेश सक्सेना के घर से वर्तमान ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र कनौजिया के घर तक भी है, जिसके बीच का फैसला मात्र 40 मीटर है। प्रधान के घर से मुख्य मार्ग तक जाने वाली रास्ता तो सीसी रोड है, इसके अलावा पूरे गांव में कहीं भी सुगमता से नहीं निकला जा सकता।यही हाल राम किशोर के घर से ब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर जाने वाले मार्ग का भी है, जहां सैकड़ो लोग प्रतिदिन पूजा के लिए आते हैं। ब्रह्मदेव बाबा के पास भीषण कीचड़ होने के कारण लोगों को पूजा में खासी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।गांव के निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र राम फेरे, पूर्व प्रधान गिरिन्दृ राठौर पुत्र बेनी, रामकुमार पुत्र जदुनाथ, रामप्रसाद पुत्र जदुनाथ एवं अशोक यादव पुत्र रामौतार ने बताया कि बीते 5 साल में यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है तथा यहां का विकास केवल कागजों पर ही होता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से गांव की योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता, जिससे यह गांव परेशानियों से घिरा हुआ है।

Also Click : Lucknow : मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow