Agra News: ताज के पार्श्व में हुआ वडालीस की धमाकेदार प्रस्तुति, अमीर ख़ुसरो की छाप तिलक भी प्रस्तुत की
दूसरा कार्यक्रम प्रतिभा सिंह बघेल और दीपक पंडित द्वारा ग़ज़लों की प्रस्तुति दी गई। दीपक पंडित द्वारा - कौन कहता है मोहब्बत की ज़ुबान होती है, सूल्फाक ताल में निबद्ध ग़ज़ल कोई पास आया....

By INA News Agra.
‘एचएसबीसी ताज-ओ-ताज’ के दूसरे व अंतिम दिन पद्मश्री पूर्ण चंद वडाली, लखविन्द्वर वडाली, और उनके हमनवाओं द्वारा यादगार प्रस्तुति ग्यारह सीढ़ीं के मंच पर दी गई। उन्होंने अमीर ख़ुसरो का कलाम किरपा करो महाराज से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री, मंडलायुक्त आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार, DRM आगरा, VC ADA M Arunmozhi, Neeraj jaitly, पूरण डावर, रेणुका डैंग, अनिल शर्मा, संदेश जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया। हवेली संगीत का कार्यक्रम अंकिता जोशी और पंडित रतन मोहन शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियाँ - राधे शरणाम नमः, राग केदार में तीन ताल में गोकुल में बाजत कहाँ बधाई, गोविंद दामोदर माधव।दूसरा कार्यक्रम प्रतिभा सिंह बघेल और दीपक पंडित द्वारा ग़ज़लों की प्रस्तुति दी गई। दीपक पंडित द्वारा - कौन कहता है मोहब्बत की ज़ुबान होती है, सूल्फाक ताल में निबद्ध ग़ज़ल कोई पास आया सवेरे सवेरे, शाम से आँख में नमी सी क्यों है कि प्रस्तुति दी। प्रतिभा सिंह बघेल द्वारा ग़ज़लें - मेरे हम नफ़ेसर मेरे हम नवा मुझे दोस्त बनके दागा ना दे, बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो ना थी, ग़ालिब की हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, सादगी तो हमारी ज़रा देखिए, साइयाँ बिना घर सूना, आज जाने की ज़िद ना करो।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभा सिंह बघेल ने अमीर ख़ुसरो की छाप तिलक भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जैसे मेरी ईद हो गई, चरखा, उनकी सुप्रसिद्ध कम्पोजीशन तू माने या ना माने दिलदारा गाई। डेढ़ घंटे चले उनके मधुर संगीत को सुधि श्रोताओं ने जी भर के आनंद लिया। उसके पूर्व विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को समर्पित ‘धा’ कार्यक्रम की प्रस्तुति उनके छोटे भाई तौफ़ीक़ क़ुरैशी और शिखर क़ुरैशी द्वारा जेंबे और जैज़ ड्रम पर तीन ताल में निबद्ध कई तोड़े टुकड़े और तिहाइयो से श्रोताओं को चमत्कृत किया।
हारमोनियम पे लहरा संगत अभिनय रवन्दे ने दी। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल , पीएसी सेना नायक नरेंद्र कुमार सिंह, अरुण डैंग, राजीव सक्सेना ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में अभिनव मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अनिल शर्मा, देव शर्मा, इज़्यूलिक्स सॉफ्टवेर के फाउंडर अरविंद सेनी उपस्थित रहे। एचएसबीसी ताज-ओ-ताज कार्यक्रम की दो दिवसी प्रस्तुति में पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की दुर्गा जसराज और नीरज जेटली की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
सुधीर नारायण कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक रहे। HSBC के मार्करिंग हेड जसविंदर सोढ़ी, इण्डियन आयल कारपोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरविन्दर सिंह साहनी, ज़ाइरो के फाउंडर विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही एडवोकेट सुभ्रत मेहरा, भारी संख्या में श्रोता संगीत का आनंद लेते रहे । कार्यक्रम का संचालन दुर्गा जसराज व सुधीर नारायण ने किया।कार्यक्रम आयोजन में पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में 400 के करीब सुधि श्रोताओं ने संगीत का आनंद लिया।
What's Your Reaction?






