Saharanpur News: नकुड़ पुलिस का एक बार फिर हुआ बदमाशों का आमना सामना।
तीसरी मुठभेड़ में भी एक घायल बदमाश गिरफ्तार अवैध हथियार और बाइक हुई है बरामद...

सहारनपुर: नकुड़ के गंगोह रोड स्थित भोपाल सैनी के बंद पड़े ईंट भट्टे के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर आमने-सामने आ गये दोनों और से चली गोलियों में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया घटनाक्रम के अनुसार अपराध और अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बाईक सवार एक युवक को आते देख जैसे ही पुलिस ने रुकने के इशारा किया तो आरोपी बदमाश में रुकने की बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया तत्पश्चात पुलिस में अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
Also Read- महाकुम्भ नगर: 09 करोड़ की लागत से नगर निगम कर रहा है प्राचीन धरोहर का जीर्णोद्धार।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान अभिनव पुत्र विनोद निवासी बिजनौर के रूप में हुई है आरोपी के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद की गई है नकुड़ पुलिस की बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से अपराधियों के बीच खौफ पैदा हो रहा है मौके पर क्षेत्राधिकार वैभव पांडे कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप चीमा शिवम चौधरी ने सर्च अभियान चलाया।
What's Your Reaction?






