Saharanpur : श्रद्धा और सुरक्षा का संगम हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, मंडलायुक्त और डीआईजी ने कांवड़ यात्रा का किया हवाई निरीक्षण
रविवार को कांवड़ियों के सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने यात्रा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया मंडलायुक्त अटल कुमार रॉय और डीआईजी अभिषेक सिंह
सहारनपुर: श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा इस बार सहारनपुर में प्रशासन और भक्ति के ऐतिहासिक संगम के रूप में दर्ज हो रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को कांवड़ियों के सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने यात्रा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया मंडलायुक्त अटल कुमार रॉय और डीआईजी अभिषेक सिंह ने हेलीकॉप्टर से मुख्य कांवड़ मार्गों का हवाई निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की.
अंबेडकर चौक, देहरादून चौक, जनकपुरी चौक, घंटाघर, नकुड़ तिराहा और सरसावा तक हेलीकॉप्टर से लगातार पुष्पवर्षा की गई जिससे पूरे वातावरण में श्रद्धा, ऊर्जा और उल्लास भर गया-डीआईजी अभिषेक सिंह के सशक्त नेतृत्व में पुलिस बल लगातार 24 घंटे निगरानी और प्रबंधन में लगा हुआ है.
प्रशासन और पुलिस की बेहतर तालमेल से यात्रा अब तक पूरी तरह शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और भक्तिपूर्ण रही है यह सेवा, सुरक्षा और श्रद्धा का ऐसा त्रिवेणी संगम है, जो आने वाले वर्षों के लिए आदर्श उदाहरण बन चुका है.
Also Click : UK : पुलिस ने दो चोरों को पड़कर सोने चांदी के आभूषण, दो तमंचे और एक बाइक बरामद कर जेल भेजा
What's Your Reaction?