Hardoi: आकस्मिक निरीक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय की लापरवाही उजागर, कार्रवाई के निर्देश।
जनपद हरदोई स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
हरदोई। जनपद हरदोई स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अनिल सिंह, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि कार्यालय में पटल सहायकों के मध्य कार्य-विभाजन का आदेश 30 जुलाई 2024 का है, जबकि वर्तमान में कई पटल सहायकों के पटल परिवर्तित हो चुके हैं। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल अद्यावधिक कार्य-विभाजन आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान बीएसए कक्ष, एमडीएम सेल, एमआईएस सेल एवं अन्य पटल सहायकों के कक्षों में अभिलेखों की स्थिति अत्यंत अव्यवस्थित पाई गई। अभिलेख मेजों पर, फर्श पर एवं कोनों में बिखरे हुए थे। कई अभिलेखों व कंप्यूटरों पर धूल जमी हुई थी, जिससे स्पष्ट है कि अभिलेखों की वीडिंग एवं रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस पर बीएसए को निर्देशित किया गया कि तत्काल अभिलेखों को सुव्यवस्थित कराते हुए फोटोयुक्त अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान प्रवीन कुमार मिश्र, पटल सहायक की अलमारी में ऐसे शैक्षिक अभिलेखों की फोटो प्रतियां पाई गईं, जिनका कोई उपयोग नहीं था। उनकी एक फाइल की जांच में पाया गया कि 09 अध्यापकों के वेतन निर्गत करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संस्तुति की गई थी, परंतु आदेश तैयार होने के बावजूद उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षरित नहीं कराया गया। इस गंभीर लापरवाही पर संबंधित पटल सहायक को आरोप पत्र जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वहीं पवन कुमार कश्यप, पटल सहायक की कुर्सी के आसपास एवं अलमारियों पर बड़ी संख्या में पत्रावलियां अस्त-व्यस्त पाई गईं। कार्य-विभाजन के अनुसार पत्रावलियां मांगे जाने पर वे उन्हें उपलब्ध नहीं करा सके। इनके द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, भरावन की आख्या (दिनांक 01.11.2025) के आधार पर चार अध्यापकों को 11.11.2025 को आरोप पत्र जारी किया गया था, परंतु निर्धारित 07 दिन की अवधि के बाद की गई कार्रवाई की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इसके अतिरिक्त, मेज पर रखी अनेक डाक पत्रावलियों पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इस पर संबंधित पटल सहायक को भी आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त कक्षों में अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित कराते हुए फोटोयुक्त अनुपालन आख्या शीघ्र उपलब्ध कराएं।
Also Read- Hardoi : कोतवाली शहर में पुलिस ने मारपीट और धमकी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?