Bijnor News: नूरपुर पुलिस ने शिक्षक हत्या कांड का किया खुलासा।
नूरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने ही सुनियोजित तरीके से शिक्षक की हत्या की थी। इतना ही नही आरोपीयो ....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने ही सुनियोजित तरीके से शिक्षक की हत्या की थी। इतना ही नही आरोपीयो ने लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीओ:घटना बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव की है, जहां 27-28 नवंबर की रात शिक्षक पवन कुमार यादव की हत्या कर दी गई थी। शिक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक का बेटा आशीष और पत्नी सविता घटना की रात शादी में शामिल होने मुरादाबाद गए हुए थे। जब वे अगले दिन तड़के घर लौटे तो पवन कुमार बाथरूम में मृत अवस्था मे मिला था। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे।
मृतक के बेटे आशीष ने अपनी बुआ के बेटे कुलदीप और उसके साथी पर हत्या और लूट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप और उसके साथी शरद यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पवन की हत्या की योजना का खुलासा किया। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पवन के साथ शराब पी जब वह नशे में हो गया तो लोहे की मोटी पट्टी से हत्या कर दी और घर से मोबाइल, नगदी व ज्वेलरी लूट ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मृतक का मोबाइल फोन, और लूटी गई ज्वेलरी व नगदी बरामद कर ली है।
What's Your Reaction?