Delhi News: अब फ्री में नहीं उठाया जाएगा आपके घर का कूड़ा, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला।
राजधानी दिल्ली में रहते हैं और अपने घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में डालने का काम करते हैं तो आपके लिए बहुत बुरी खबर...

दिल्ली में रहने वाले लोगों को लेकर प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब आपके घर कहा फ्री में सरकार के तरफ से कूड़ा उठाने का काम नहीं किया जाएगा।
- कूड़ा उठाने पर देने होंगे रुपए
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और अपने घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में डालने का काम करते हैं तो आपके लिए बहुत बुरी खबर है। क्योंकि प्रदेश की सरकार ने कूड़ा उठाने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है इस फैसले के तहत अब आपको इसके लिए रुपए देने होंगे। सरकार ने फैसले में ₹50 से लेकर ₹200 का प्रावधान रखा है जिसके तहत लोगों के घर का कूड़ा उठाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने नियम भी बनाए हैं। नियम के मुताबिक 50 वर्ग मीटर तक के रिहायशी संपत्ति पर 50 रुपये यूजर चार्ज, 50 से 200 वर्ग मीटर तक के लिए 100 रुपये चार्ज, 200 वर्ग मीटर से अधिक संपत्ति पर 200 रुपये चार्ज और स्ट्रीट वेंडरों से 100 रुपये यूजर चार्ज MCD के द्वारा वसूलने का काम किया जाएगा।
- कमर्शियल प्रॉपर्टी वालों को देने होंगे इतने रुपए
कूड़ा उठाए जाने को लेकर सरकार की तरफ से रुपए को लेकर बताया गया है और यह भी बताया गया है कि इसमें कितने रुपए निर्धारित किए गए।
1. दुकान और खाने-पीने की जगह: 500 रुपये
2. गेस्ट हाउस और धर्मशाला: 2000 रुपये
3. हॉस्टल और 50 सीट वाले रेस्टोरेंट: 2000 रुपये
4. 50 से अधिक सीट वाले रेस्टोरेंट: 3000 रुपये
5. होटल: 2000 रुपये
6. 3 स्टार होटल: 3000 रुपये
7. 3 स्टार से अधिक होटल : 5000 रुपये
* 8. बैंक और कोचिंग सेंटर: 2000 रुपये
9. क्लीनिक व लैब (50 बेड तक): 2000 रुपये
10. 50 बेड से अधिक क्लीनिक, हॉस्पिटल व लैब: 4000 रुपये
11. लघु व कुटीर उद्योग (केवल जोखिमपूर्ण कचरा): 3000 रुपये
12. विवाह पार्टी हॉल: 5000 रुपये
What's Your Reaction?






