Lucknow News: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, विभागीय मंत्री ने दी संघ के कई मांगों को सहमति। 

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हाशिये पर खडे़ व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए क्षमतावर्धन पर करना होगा विशेष कार्य - असीम अरूण

Jul 4, 2025 - 23:14
 0  24
Lucknow News: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, विभागीय मंत्री ने दी संघ के कई मांगों को सहमति। 

लखनऊः उत्तर प्रदेश समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन, लखनऊ के द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करते हुए समाज कल्याण राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि हमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के हाशिये पर खडे़ व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए अपने क्षमतावर्धन पर विशेष कार्य करना होगा। इसके लिए माह में एक बार विशेष विषय पर लेक्चर हो जो वर्चुअली संचालित किया जाये और इसमें विषय विशेषज्ञों के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री से अपनी मांगों और समस्याओं को साझा करते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में अपने कुछ सुझाव भी दिये। समाज कल्याण मंत्री ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की शीघ्र ही संघ द्वारा उठाये गये मांगों एवं समस्याओं का निराकरण उचित माध्यम द्वारा किया जायेगा।

विभागीय मंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ यदि पात्रों तक समय से पहुँचाया जाये, तो हमें इससे मानसिक संतोष भी मिलेगा। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी समयशीलता का पालन करें तो हम दोगुनी रफ्तार से इसका लाभ पात्रों तक पहुँचाने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में निदेशक समाज कल्याण, कुमार प्रशंात, उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि शीव बरन, नवनिवार्चित पदाधिकारीगणों के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   

Also Read- Lucknow News : पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में 30 शिकायतों पर जनसुनवाई, कई मामलों का हुआ त्वरित निस्तारण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।